लूट मामले में एक गिरफ्तार मोबाइल व 3400 रुपये बरामद निशानदेही पर छापेमारी जारी

मोतिहारी : भोपतपुर ओपी थाना क्षेत्र के भगवतिया में सीएसपी संचालक से पौने तीन लाख रुपये लूट मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. शेष के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा डीएसपी मुरली मनोहर मांझी के नेतृत्व में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 4:39 AM

मोतिहारी : भोपतपुर ओपी थाना क्षेत्र के भगवतिया में सीएसपी संचालक से पौने तीन लाख रुपये लूट मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. शेष के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा डीएसपी मुरली मनोहर मांझी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

मामले में पुलिस ने सूचना के आधार पर केसरिया थाना के चांद परसा निवासी कुंजन कुमार सहनी को गिरफ्तार किया. उसके पास से 3400 रुपया तथा लूटे गये मोबाइल जब्त किया. उसके निशानदेही पर कल्याणपुर थाना के मननपुर निवासी चुनचुन कुमार, गरीबा गांव निवासी भोला प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी सदर श्री मांझी ने कहा कि दो मई 2018 को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी संजय कुमार से कलेक्शन का दो लाख 77 हजार रुपया लेकर मोतिहारी आ रहा था.

इसी बीच भोपतपुर ओपी के भगवतिया गांव के समीप कुंजय कुमार सहनी, चुनचुन कुमार एवं भोला प्रसाद ने मिल कर सीएसपी संचालक से रुपये लूट लिये थे. डीएसपी श्री मांझी ने बताया कि छापेमारी में केसरिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार, ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह, एएसआइ एके किंदो व पुलिस बल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version