ट्रक ने मारी ठोकर, जख्मी
पीपराकोठी : मुख्य चौराहा पर मंगलवार सुबह 5:30 के आसपास तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक के चालक को ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से जख्मी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया है. जख्मी ट्रक चालक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार निवासी रामएकबाल […]
पीपराकोठी : मुख्य चौराहा पर मंगलवार सुबह 5:30 के आसपास तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक के चालक को ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से जख्मी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया है. जख्मी ट्रक चालक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार निवासी रामएकबाल राय का पुत्र गुड्डू कुमार है. बताया जाता है कि ट्रक संख्या बीआर28बी/6025 के चालक गोरखपुर से ट्रक लेकर आ रहा था. इसी दौरान राजमार्ग 28, पीपराकोठी-कल्याणपुर पथ के समीप गाड़ी को लगाकर उतर रहा था. इसी बीच पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ठोकर मार ट्रक लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि घटना में घायल ट्रक चालक खतरे से बाहर है. छानबीन की जा रही है.