मिक्चर मशीन पलटी, आधा दर्जन घायल
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, मधुछपरा के समीप एक मिक्चर मशीन के पलट जाने से आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं. मिक्चर पर दस मजदूर सवार होकर रामगढ़ महुअवा से ढलाई करने सूर्यपुर जा रहे थे कि मधुछपरा के पास मोड़ने के क्रम में चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गयी. […]
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, मधुछपरा के समीप एक मिक्चर मशीन के पलट जाने से आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं. मिक्चर पर दस मजदूर सवार होकर रामगढ़ महुअवा से ढलाई करने सूर्यपुर जा रहे थे कि मधुछपरा के पास मोड़ने के क्रम में चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गयी. घटना मंगलवार की करीब आठ बजे की है. घायलों में प्रदीप राम, जितेंद्र सहनी, हितलाल राम, धनेश राम व रामजी शामिल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए पीपराकोठी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया है. घायलों में प्रदीप राम की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.