ससुराल में दामाद पर जानलेवा हमला

मोतिहारी : मेहसी थाना अंतर्गत कटहाघाट ससुराल गये सच्चितानंद प्रसाद को मारपीट कर घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने दुर्गा साह सहित तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि ससुराल में बालेश्वर साह, अजय साह व राजेंद्र साह के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 4:11 AM

मोतिहारी : मेहसी थाना अंतर्गत कटहाघाट ससुराल गये सच्चितानंद प्रसाद को मारपीट कर घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने दुर्गा साह सहित तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि ससुराल में बालेश्वर साह, अजय साह व राजेंद्र साह के साथ बैठ जमीन को हुंडा व बटाई देने के लिए बातचीत कर रहा था. इस दौरान दुर्गा साह ने आकर लाठी-डंडे से मार घायल कर दिया. पॉकेट तीन हजार कैश छीनने व ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. सच्चितानंद छतौनी थाने के राजेंद्र नगर मुहल्ले का रहने वाला है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मेहसी थाना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version