दो लोगों को घायल कर 13 हजार कैश छीने
मोतिहारी : शहर के मिस्कॉट मुहल्ला में किशोरी राय व गोविंद राय को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घटना को लेकर किशोरी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अकींद्र राय, सिकंदर राय, विकास राय, विनय राय, रामनाथ राय, हीरा देवी, हरेंद्र ठाकुर व संदीप कुमार को आरोपित किया है. […]
मोतिहारी : शहर के मिस्कॉट मुहल्ला में किशोरी राय व गोविंद राय को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घटना को लेकर किशोरी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अकींद्र राय, सिकंदर राय, विकास राय, विनय राय, रामनाथ राय, हीरा देवी, हरेंद्र ठाकुर व संदीप कुमार को आरोपित किया है. बताया कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान उपरोक्त सभी आरोपितों ने दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज की. विरोध करने पर भाला मार घायल कर दिया. गोविंद राय बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. पॉकेट से 13 हजार कैश व गोविंद के कलाई से घड़ी छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.