दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला
कल्याणपुर : बखरी पंचायत के बैरागी टोला की नवविवाहिता मधु देवी को दहेज में बाइक, सोने की चेन व अंगूठी को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इस संबंध में पीड़िता मधु देवी ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें पति मुन्ना साह, ससुर वासुदेव साह, सास दुलारी देवी, ननद रेणु कुमारी व […]
कल्याणपुर : बखरी पंचायत के बैरागी टोला की नवविवाहिता मधु देवी को दहेज में बाइक, सोने की चेन व अंगूठी को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया है. इस संबंध में पीड़िता मधु देवी ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें पति मुन्ना साह, ससुर वासुदेव साह, सास दुलारी देवी, ननद रेणु कुमारी व देवर राजेश को आरोपित किया है. बताया जाता है कि छह माह पहले चकिया निवासी सुनिल साह ने थाना क्षेत्र के बखरी बैरागी टोला निवासी वासुदेव साह के पुत्र मुन्ना साह से मधु की शादी करवायी थी. थानाध्यक्ष धीरज ने बताया कि जांच की जा रही है.