रथ पर विराजमान होंगे भगवान जगन्नाथ
जिले में जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन पहली बार... देश व विदेश के श्रद्धालु भक्त रथ यात्रा में होंगे शामिल रथ की ऊंचाई होगी 25 फुट मोतिहारी : जगन्नाथ रथ यात्रा महामहोत्सव का आयोजन तीन जून को होगा. इस्कॉन की ओर से पूर्वी चंपारण में पहली बार आयोजित रथयात्रा में देश व विदेश के हजारों […]
जिले में जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन पहली बार
देश व विदेश के श्रद्धालु भक्त रथ यात्रा में होंगे शामिल
रथ की ऊंचाई होगी 25 फुट
मोतिहारी : जगन्नाथ रथ यात्रा महामहोत्सव का आयोजन तीन जून को होगा. इस्कॉन की ओर से पूर्वी चंपारण में पहली बार आयोजित रथयात्रा में देश व विदेश के हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त भाग लेंगे.
रथ फूलों से सुसज्जित होगा. इस पर भगवान जगन्नाथ, बलदेव एवं सुभाद्रा जी विराजमान होंगी. उक्त बातें इस्कॉन, पटना के प्रचारक धर्म बिहारी दास ने कहीं. वे हॉस्पीटल चौक स्थित डॉ स्वस्ति सिन्हा क्लीनिक में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हाइड्रोलिक सिस्टम से बने रथ की उंचाई 25 फुट होगी,
जो जरूरत पड़ने पर 12 फुट नीचे हो सकती है. रथ यात्रा मार्ग में पुष्प वर्षा व आरती से भगवान का स्वागत किया जाएगा. ब्रहमांड पूराण में कहा गया है कि जो व्यक्ति भगवान के रथ को खींचता है, या भगवान का स्वागत करता है. उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे भक्त धाम की प्राप्ति होती है. मोतिहारी जगन्नाथ रथयात्रा महामहोत्सव के अध्यक्ष डॉ स्वस्ती सिन्हा ने कहा कि रथयात्रा का उद्देश्य विश्व में शांति व एकता स्थापित करना है. रथयात्रा रेडक्रास सोसाईटी से शुरू होगा,
जो टाउन थाना, रेलवे स्टेशन, जानपुल, ज्ञानबाबू चौक आदि विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर पुन: रेडक्राॅस सोसाईटी पहुंचेगी. पहली बार पूर्वी चंपारण में आयोजित जगन्नाथ रथयात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम यादगार होगा. सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल भी यात्रा का आयोजन किया जाएगा. मौके पर विनोद जालान, आनंद जायसवाल, नीरज सिन्हा, रूमित रौशन, राजन कुमार आदि उपस्थित थे.
