नक्सलियों के विरुद्ध चलायें मुहिम
-चुनाव में बेहतर परफॉरमेंस के लिए पदाधिकारियों को दी बधाई मोतिहारीः चुनाव में आप लोगों का बेहतर परफॉरमेंस रहा है. यही कारण है कि चुनाव शांतिपूर्ण हुआ और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. ये बातें एसपी विनय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों से कहीं. वे गुरुवार […]
-चुनाव में बेहतर परफॉरमेंस के लिए पदाधिकारियों को दी बधाई
मोतिहारीः चुनाव में आप लोगों का बेहतर परफॉरमेंस रहा है. यही कारण है कि चुनाव शांतिपूर्ण हुआ और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. ये बातें एसपी विनय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों से कहीं. वे गुरुवार को राधाकृष्णन भवन में मासिक अपराध समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि चुनाव बीत चुका है, अब नक्सलियों व अपराधियों के विरुद्ध फिर से मुहिम में लग जाना है. आप लोक काबिल ऑफिसर हैं. मुङो पूरा विश्वास है कि अपराधियों व नक्सलियों के विरुद्ध आपकी सक्रियता बनी रहेगी. उन्होंने अनुमंडल वार लंबित कांडों की समीक्षा की. कहा कांडों के निष्पादन में तेजी लायें. फरार अभियुक्तों व वारंटियों को गिरफ्तार करें. इलाके में सघन गश्ती, एनएच पर पेट्रोलिंग के साथ-साथ जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्त होने के बाद ग्रामीण इलाकों में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद होने से इनकार नहीं किया जा सकता.
विधि व्यवस्था बिगड़े नहीं इस पर भी ध्यान रखना है. बैठक में प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशीष, एएसपी प्रमोद कुमार मंडल, पकड़ीदयाल डीएसपी उमेश्वर चौधरी, चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद, अरेराज डीएसपी आलोक कुमार, रक्सौल डीएसपी जितेंद्र कुमार पांडेय, नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन, छतौनी के सुबोध कुमार, मुफस्सिल के शशिभूषण कुमार सिंह, चकिया थानाध्यक्ष रवि कुमार, मुफस्सिल के दिलीप कुमार, जितना के अमरेंद्र कुमार साह, पीपराकोठी के संजीव कुमार सहित सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.