13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब से अपहृत युवती बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार

मोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार को बरनावाघाट सेमरा गांव में छापेमारी कर रखी गयी पंजाब से अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, अपहर्ता लालबाबू पासवान भी पकड़ा गया. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. इधर पंजाब बरनाला थाना के जमादार अवतार सिंह के नेतृत्व […]

मोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार को बरनावाघाट सेमरा गांव में छापेमारी कर रखी गयी पंजाब से अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, अपहर्ता लालबाबू पासवान भी पकड़ा गया. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है.

इधर पंजाब बरनाला थाना के जमादार अवतार सिंह के नेतृत्व में पहुंची चार सदस्यीय टीम ने युवती व लालबाबू को न्यायालय में उपस्थित कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर चली गयी. यहां बताते चले कि बरनावाघाट सेमरा गांव का लालबाबू पंजाब के बरनाला में रहकर मजदूरी करता था. वहीं पर उत्तर प्रदेश आजमगढ़ की युवती भी अपने परिवार के साथ रहती थी. दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और युवती को लालबाबू भगा लाया. इस मामले में बरनाला थाने में कांड संख्या 73/13 दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें