प्रतिस्पर्धा जरूरी, बच्चों के विकास पर प्रबंधन करें खर्च

संत माइकल इंग्लिश स्कूल में छात्रवृति परीक्षा पास करने वाले के बीच एक लाख पांच हजार का वितरण सबसे अधिक 7500 का पुरस्कार तो सबसे कम 3100 रक्सौल : सफलता के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत जरूरी है. बच्चों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा करने के लिए शिक्षकों को काम करना चाहिए. यदि बच्चों में कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 5:00 AM

संत माइकल इंग्लिश स्कूल में छात्रवृति परीक्षा पास करने वाले के बीच एक लाख पांच हजार का वितरण

सबसे अधिक 7500 का पुरस्कार तो सबसे कम 3100
रक्सौल : सफलता के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत जरूरी है. बच्चों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा करने के लिए शिक्षकों को काम करना चाहिए. यदि बच्चों में कम उम्र से ही प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा हो जाये, तो उनके सफल होने की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है. उक्त बातें केसीटीसी कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रो विजय कुमार पांडेय ने संत माइकल इंग्लिश स्कूल में स्कॉलरशिप परीक्षा पास किये छात्रों को पुरस्कार वितरण से पूर्व बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि शहर का संत माइकल पहला स्कूल है
जो अपने स्थापना के समय से ही स्कॉलरशीप देकर बच्चो को प्रोत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि आज बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जिस तरह से गाइड किया जा रहा है, हमलोगों के बच्चों के समय में भी यदि ऐसा स्कूल होता, तो शायद वे और बेहतर किये होते. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ पी कुमार ने कहा कि बच्चो में प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम निश्चित ही उनके भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा. वहीं,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन अरुण कुमार ने कहा कि क्लास एक से नौ तक के बच्चों के लिए यह परीक्षा आयोजित थी. जिसमें से तीन कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो के बीच आधा नंबर का अंतर है, तो कई क्लास में फर्स्ट और सेंकेंड एक से अधिक बच्चे हैं. जिससे विद्यालय प्रबंधन को लगने लगा है कि जिस उदेश्य से यह परीक्षा शुरू किया गया था वह सफल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि वर्ग नौ के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सचिन कुमार को 7500 तो द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विशाल कुमार को 5500 की राशि दी जायेगी. वर्ग 8 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अंकित कुमार को 6200 तो द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक सर्राफ को 4100 रूपये, वर्ग 7 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अहमद हुसैन को 6200, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मो0 मुसरफ आलम को 4100 की छात्रवृति दी गयी है. इसी तरह क्लास वन तक के बच्चों को छात्रवृति दी गयी है. वर्ग 6 में प्रथम स्थान मो0 फैजल, द्वितीय स्थान मेराज अहमद व तृतीय स्थान भार्गवी जायसवाल ने प्राप्त किया है. वर्ग 5 में प्रथम स्थान अर्पिता कुमारी, द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी व तिसरा स्थान उत्सव कुमार को मिला है. जबकि वर्ग 4 में प्रथम स्थान हिमांशू कुमार सिंह, द्वितीय स्थान आलोक कुमार यादव, तृतीय स्थान आदित्य सर्राफ को मिला है. वर्ग 3 में प्रथम स्थान मो0 फरहान, द्वितीय स्थान स्नेहा दूबे व तृतीय स्थान हिमांशू कुमार को मिला है. वर्ग 2 में प्रथम स्थान अमन कुमार, द्वितीय स्थान साहिल साह व तृतीय स्थान आर्यन राज को मिला है. जबकि वर्ग 1 में प्रथम स्थान रवि कुमार, द्वितीय स्थान विद‍्या कुमारी व तृतीय स्थान खालिजा परवीन को मिला है. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मुरारी सत्यजीत दास ने किया. मौके पर संतोष पूरी, सर्वेश पाण्डेय, गौतम दास, रीतु दास, संजीव मिश्रा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version