11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम विभाग के धावा दल ने 15 बाल श्रमिकों को होटलों से किया विमुक्त

सप्ताह का सब बड़ा बनाया अपना अभियान बच्चों से काम कराने वाले प्रतिष्ठानों में हड़कप मोतिहारी : श्रम संसाधन विभाग द्वारा गठित धावा दल ने गुरुवार को अपने अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर वहां काम कर रहे 15 बाल श्रमिकों को विमुक्त किया है. सभी बाल […]

सप्ताह का सब बड़ा बनाया अपना अभियान

बच्चों से काम कराने वाले प्रतिष्ठानों में हड़कप
मोतिहारी : श्रम संसाधन विभाग द्वारा गठित धावा दल ने गुरुवार को अपने अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर वहां काम कर रहे 15 बाल श्रमिकों को विमुक्त किया है. सभी बाल श्रमिकों को आवश्यक कार्रवाई के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक दिवाकर दूबे ने बताया कि धावा दल ने शहर के मेन रोड,बरियारपुर व हवाई अड्डा इलाके में छापेमारी की. जेपी ऑटो सर्विस से 3 व फास्ट फूड से 2 बच्चों को विमुक्त किया गया. जबकि अन्य प्रतिष्ठानों से एक-एक बच्चे विमुक्त हुए. बताया कि शहर के न्यू अशोका ड्रेसेज मेन रोड,आफताब इंजीनियरिंग हवाई अड्डा बरियारपुर
श्रीराम इंटरप्राइजेज हवाई अड्डा,शॉपींग कम्पलेक्स किराना दुकान,गांधी चौक,जेपी ऑटो सर्विस बलूआ टाल,मुकेश स्वीट्स चांदमारी चौक,रानी किराना स्टेशन रोड,चौधरी फास्ट फुड फुडउ प्लाजा के सामने,फुड प्लाजा रेस्टोरेंट शरण कम्पलेक्स,तेगी हिरो बलुआ टाल मोतिहारी,आलोक कुमार होटल बलुआ टाल व बजाज सर्विस सेंटर में छापेमारी हुई. सभी बच्चों 12 साल के नीचे के हैं और आवश्यक कार्रवाई के बाद बाल कल्याण समिति को सूची सौंप दी गयी है. छापेमारी का नेतृत्व शहर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हैदर अली कर रहे थे जबकि उनके साथ पहाड़पुर के एलइओ योगेन्द्र कुमार,बंजरिया की सीमा सिंह,ढाका के एलइओ नीतेश कुमार,चकिया के दीपक कुमार,प्रयास के डा. विजय शर्मा,चाइल्ड लाइन की मधू कुमारी आदि उपस्थित थे. यहां बता दें कि शहर को बाल श्रम विमुक्त बनाने के लिए विभाग लगातार अभियान चला रहा है.
सभी प्रतिष्ठानों पर होगा मुकदमा
श्रम अधीक्षक दीवकार दूबे ने बताया कि बच्चों से काम लेने वाले सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों पर मुकदमा किया जाएगा और अन्य कठोर कार्रवाई भी की जाएगी. इस बाबत नगर के एलइओ को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है और शीघ्र मुकदमा कर प्रतिवेदन देने का कहा गया है. इधर, विभाग के इस कार्रवाई से बच्चों से काम लेने वाले प्रतिष्ठान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें