नर्सिंग प्रशिक्षण छात्रावास में घुसे मनचले, हंगामा
मोतिहारी : नर्सिंग प्रशिक्षण विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब नर्सिंग प्रशिक्षण विद्यालय की छात्राएं स्नान कर रही थी. उसी वक्त करीब छह मनचले लडके उस कैंपस में प्रवेश कर स्नान कर रही छात्राओं को देखने लगे. एकाएक छात्राओं ने नजर उन मनचलों की तरफ पड़ी. हंगामा मचने लगा. कैंपस में मौजूद गार्ड […]
मोतिहारी : नर्सिंग प्रशिक्षण विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब नर्सिंग प्रशिक्षण विद्यालय की छात्राएं स्नान कर रही थी. उसी वक्त करीब छह मनचले लडके उस कैंपस में प्रवेश कर स्नान कर रही छात्राओं को देखने लगे. एकाएक छात्राओं ने नजर उन मनचलों की तरफ पड़ी. हंगामा मचने लगा. कैंपस में मौजूद गार्ड व कर्मचारी दौड़ कर पहुंचे तब तक सभी भाग खड़े हुए. छात्राओं ने विरोध स्वरूप सदर अस्पताल की दोनों शिफ्टों की ड्यूटी का बहिष्कार कर दिया और सुरक्षा को ले सिविल सर्जन को एक आवेदन दिया.
आवेदन में बताया है कि दो मंजिला इस इमारत पर आज पानी नहीं चढ़ाया गया. नतीजन छात्राएं नीचे उतर कर छह बजे स्नान करने पहुंची. उनकी सदर अस्पताल में आठ बजे से दो बजे तक ड्यूटी थी. इसी बीच पांच-छह लड़के नर्स हास्टल में प्रवेश कर गये. छात्राओं की नजर पड़ते चिल्लकर भागने लगी. अफरा-तफरी की आवाज सुन ईर्द-गिर्द के लोग व कर्मचारी व अधिकारी पहुंच गये. इस बीच सभी मनचले भाग खड़े हुए.