अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी को किया क्षतिग्रस्त, प्रशासन से भिड़े

मोतिहारी : बेतिया राज की जमीन को खाली कराने गयी प्रशासनिक टीम पर हमला व जेसीबी को क्षतिग्रस्त करने व प्रशासनिक कार्रवाई में दखल देने वालों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बताते चले कि छतौनी में बेतिया राज की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 275 लोगों को प्रशासन ने जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 3:54 AM

मोतिहारी : बेतिया राज की जमीन को खाली कराने गयी प्रशासनिक टीम पर हमला व जेसीबी को क्षतिग्रस्त करने व प्रशासनिक कार्रवाई में दखल देने वालों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बताते चले कि छतौनी में बेतिया राज की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 275 लोगों को प्रशासन ने जमीन को खाली करने के लिए नोटिस भेजा है. एक महिना पहले तीसरी व अंतिम चेतावनी के साथ नोटिस भेज प्रशासन ने जमीन खाली करने की हिदायत दी थी,

लेकिन अतिक्रमणकारियों ने प्रशासनिक चेतावनी को नजर अंदाज कर दिया. इसके खिलाफ प्रशासन सोमवार को जबरन जमीन से अतिक्रमण हटाने गयी तो राज की जमीन पर बसे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों महिलाएं, पुरुष व बच्चे सड़क पर उतर गये. लाठी-डंडे लेकर पहले जेसीबी को क्षतिग्रस्त किया. उसके बाद प्रशासन से भिड़ने को तैयार हो गये. प्रशासन ने उन्हें एक बार भी जमीन खाली करने का समय दिया है.

दो नामजद व एक सौ अज्ञात पर प्राथमिकी
हमला मामले में दो नामजद व एक सौ अज्ञात के विरुद्ध छतौनी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. एसडीओ के निर्देश पर सदर सीओ चौधरी बसंत सिंह ने भवानीपुर जिरात के संजय सिंह सहित दो को नामजद व एक सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि वीडियो फुटेज से अज्ञात लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.