मोतिहारीः संग्रामपुर व बंजरिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसा में चार वर्षीय बालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरे का इलाज रहमानिया नर्सिग होम में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंचल बाबा मंदिर के पास गुरुवार की रात करीब एक बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. इस घटना में लखौरा गोलापकड़िया फतेहपुर गांव के मिथिलेश कुमार यादव (24) की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार धुमनगर पकड़िया टोला फतेहपुर के दिनेश यादव व जयप्रकाश कुमार घायल हो गये.
जयप्रकाश की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक नंबर बीआर05के/3118 से धुमनगर से मोतिहारी बरात आये थे. शराब के नशे में धुत होकर मटर गश्ती कर रहे थे. इस बीच बाइक व अज्ञात वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवीन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इजरा बीन टोली के पास शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित 407 ट्रक के चालक ने चार वर्षीय बजरंगी कुमार को रौंद दिया.
घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक मलाही थाना क्षेत्र के नगदाहा गांव के मनोज राम का पुत्र है. बताया जाता है कि मनोज अपने पूरे परिवार के साथ टेंपो से गोपालगंज अपने भतीजा के शादी में शामिल होने जा रहा था. बीन टोली के पास टेंपो से उतर बजरंगी को लेकर तरबूज खरीदने जा रहा था. इस बीच 407 के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बजरंगी को कुचल दिया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष जयकांत साव ने बताया कि ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.