अमित हत्याकांड में एसपी ने गवाहों से की पूछताछ

मोतिहारीः शहर के पचमंदिर बिसातपट्टी मुहल्ला के अमित कुमार गुप्ता हत्या कांड जांच तेज कर दी गयी है. शुक्रवार को एसपी विनय कुमार ने नगर थाना में दोनों गुटों के गवाहों को बुला कर पूछताछ की. गवाहों का बयान भी दर्ज किया गया. वहीं, एसपी ने अनुसंधान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए अनुसंधानकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2014 5:46 AM

मोतिहारीः शहर के पचमंदिर बिसातपट्टी मुहल्ला के अमित कुमार गुप्ता हत्या कांड जांच तेज कर दी गयी है. शुक्रवार को एसपी विनय कुमार ने नगर थाना में दोनों गुटों के गवाहों को बुला कर पूछताछ की.

गवाहों का बयान भी दर्ज किया गया. वहीं, एसपी ने अनुसंधान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए अनुसंधानकर्ता को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर छानबीन करने का निर्देश दिया. यहां बताते चले कि 27 अप्रैल को एक शादी समारोह से लौटते समय अपराधियों ने अमित को उसके घर के पास ही घेर कर गोली मार दी थी. तीन दिनों तक इलाज चलने के बाद उसने दम तोड़ दिया था. इस मामले में अमित के मामा रामबाबू प्रसाद के बयान पर व्यवसायी व केरोसिन वेंडर शंभु प्रसाद सहित नौ लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुआ, जिसमें शंभु प्रसाद फिलहाल जेल में बंद है.

Next Article

Exit mobile version