एटीएम कार्ड हेराफेरी कर पैसा उड़ाने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार
सरगना पंकज सहनी व उसके दोनों शागिर्द मुजफ्फरपुर के हैं रहनेवाले बनायी थी पीबीएम नामक कंपनी, गिरोह में मुजफ्फरपुर के सौ लड़के पूरे बिहार में फैले हैं पीबीएम गिरोह के बदमाश, तीनों से चल रही पूछताछ मोतिहारी : पुलिस ने एटीएम की हेराफेरी कर दूसरे के बैंक एकाउंट से पैसा उड़ाने वाले गिरोह के सरगना […]
सरगना पंकज सहनी व उसके दोनों शागिर्द मुजफ्फरपुर के हैं रहनेवाले
बनायी थी पीबीएम नामक कंपनी, गिरोह में मुजफ्फरपुर के सौ लड़के
पूरे बिहार में फैले हैं पीबीएम गिरोह के बदमाश, तीनों से चल रही पूछताछ
मोतिहारी : पुलिस ने एटीएम की हेराफेरी कर दूसरे के बैंक एकाउंट से पैसा उड़ाने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है. गिरफ्तार सरगना व उसके दोनो शागिर्द मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं. उनके पास से आधा दर्जन एटीएम कार्ड, मोबाइल व कैश भी बरामद हुआ है. यह गिरोह पूरे बिहार में फैल एटीएम कार्ड बदल कर दूसरे के एकाउंट से पैसा ट्रांसफर व ऑनलाइन शॉपिंग करता है. गिरोह का सरगना पंकज सहनी है. उसके साथ शागिर्द राहुल कुमार व कुंदन कुमार को भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार, पंकज ने पीबीएम नाम से एक कंपनी बनाया है. उसके कंपनी में मुजफ्फरपुर के मीनापुर, कांटी, पानापुर सहित उसके आसपास के करीब एक सौ से अधिक लड़के है, जो प्रतिदिन विभिन्न शहरों में जाकर एटीएम के पास खड़े होकर पैसा निकालने आये लोगों के एटीएम कार्ड का गोपनीय कोड देखने के बाद चालाकी से कार्ड बदल कर एकाउंट से पैसा उड़ाते है. पुलिस का कहना है कि सिर्फ मोतिहारी में इस गिरोह ने तीस से चालीस घटनाओं को अंजाम दिया है. पंकज सहित उसके दोनों शागिर्दों की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है. पंकज के संबंध में पुलिस को अबतक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार वह मुजफ्फरपुर में एक गुप्त स्थान पर अपने शागिर्दों को रोजाना बुलाता है, उसके बाद सभी को टॉस्क देकर विभिन्न जिलों में एटीएम की हेराफेरी के लिए भेजता है.उसकी तलाश कई जिले की पुलिस को थी. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, दारोगा संदीप कुमार सहित अन्य शामिल थे.