इधर, मोतिहारी के चांदमारी चौक पर भी किया हंगामा
नप प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप मोतिहारी : बारिश के मौसम में शहर के चांदमारी रेलवे गुमटी के पास हो रही जल जमाव की समस्या को ले मंगलवार को मुहल्लेवासियों ने चांदमारी चौक पर जमकर प्रदर्शन किया और नप प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी जल निकासी के लिए नप प्रशासन पर कोई ठोस […]
नप प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
मोतिहारी : बारिश के मौसम में शहर के चांदमारी रेलवे गुमटी के पास हो रही जल जमाव की समस्या को ले मंगलवार को मुहल्लेवासियों ने चांदमारी चौक पर जमकर प्रदर्शन किया और नप प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी जल निकासी के लिए नप प्रशासन पर कोई ठोस पहल नही करने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि यह वर्षो पूरानी समस्या है और जब भी बारिश होती है पानी जमा हो जाता है. पानी जमा होने के कारण एक तरफ यात्रियों को कई तरह की परेशानी होती है. जाम के कारण दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. बाद में प्रशासन के पहल पर प्रदर्शनकारी माने और जाम समाप्त हुआ.
इधर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि मशीन से जल निकासी किया जा रहा है. शीघ्र समस्या का समाधान हो जायेगा.