शिक्षकों को अब एसएमएस से मिलेगी वेतन की जानकारी
मोतिहारी : अब एसएमएस के माध्यम से मिलेगी शिक्षकों के वेतन की जानकारी. विभाग द्वारा शिक्षकों का वेतन शिक्षकों के खाते में भेजने की कवायद शुरु हो गयी है. अब ई ट्रांसफर के माध्यम से बैंक द्वारा संबंधित नियोजन इकाई के खाते में स्थानांतरित की जायेगी तथा नियोजन इकाई द्वारा बैंक को स्टैंडिग एडवाइस दिया […]
मोतिहारी : अब एसएमएस के माध्यम से मिलेगी शिक्षकों के वेतन की जानकारी. विभाग द्वारा शिक्षकों का वेतन शिक्षकों के खाते में भेजने की कवायद शुरु हो गयी है. अब ई ट्रांसफर के माध्यम से बैंक द्वारा संबंधित नियोजन इकाई के खाते में स्थानांतरित की जायेगी तथा नियोजन इकाई द्वारा बैंक को स्टैंडिग एडवाइस दिया जायेगा और इसी एडवाइस के आधार पर बैंक द्वारा ई ट्रांसफर के माध्यम से प्रतिमाह वेतन भुगतान की राशि संबंधित शिक्षक के खाते में स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
इस संबंध में बिहार सरकार के विशेष सचिव संजीवन सिन्हा ने सभी बीइओ को पत्र लिखकर नियोजित शिक्षकों का खाता स्टेट बैंक में खोलवाने का निर्देश दिया है. खाता खोलने के लिए विभाग द्वारा विहित प्रपत्र भी उपलब्ध कराया गया है. जिस पर आवश्यक जानकारी देने के साथ फोटो चिपकानी है.
इसके अलावा शिक्षकों को एक अतिरिक्त फोटो भी देना है. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. विनोदानंद झा ने बताया कि 92 में अब तक 75 उच्च विद्यालय के शिक्षक ही मास्टर डाटा कार्यालय को उपलब्ध कराएं है. 14 विद्यालयों के शिक्षकों ने अब तक डाटा उपलब्ध नहीं कराया है, जिसके कारण वेतन भुगतान प्रभावित हो सकता है,जिसकी जिम्मेवारी संबंधित एचएम व शिक्षक की होगी.