* नौकरानी के सहारे मोस्टवांटेड बबलू तक पहुंची पुलिस
मोतिहारी : नेपाल के काठमांडु से उत्तर बिहार के मोस्टवांटेड शातिर बबलू को दबोचने में पुलिस की राह आसान करने वाली उसकी नौकरानी रानी गुरूंग है. बबलू अगर अपना मोबाइल रानी को नहीं देता तो शायद पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाती, क्योंकि बबलू ने जो मोबाइल रानी को दिया था, उसका आइएमआइ नंबर सर्विलांस पर था.
उस मोबाइल में रानी अपना सिम कार्ड करीब एक सप्ताह से इस्तेमाल कर रही थी. पुलिस को जैसे ही उक्त मोबाइल के आइएमआइ नंबर का लोकेशन मिला तो सबसे पहले उसमे इस्तेमाल हो रहे सिमकार्ड के धारक की खोजबीन की गयी. जिसके आधार पर रानी को पकड़ा गया.
* रानी ने बबलू को रेड हैंड पकड़वाया
रानी पर्दे के पीछे एक और धंधा करती रही है. पुलिस की माने तो वह घरेलू काम के साथ-साथ एक कॉल गर्ल भी है. पुलिस दो दिनों तक रानी की हरेक गतिविधि का वाच करती रही. उसे बीतें बुधवार को पकड़ा गया. पुलिस के बताये अनुसार, रानी खाना बनाने के बहाने बबलू के घर में गयी और पुलिस के बताये कोड वर्ड से उसके घर में होने का इशारा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बबलू को दबोच लिया.
* रानी तक पहुंचने के लिए बेलने पड़े पापड़
पुलिस को रानी तक पहुंचने के लिए भी कम पापड़ नहीं बेलने पड़े. उस तक पहुंचने के लिए सबसे पहले उसके साथ काम करने वाली तीन नेपाली लड़कियों को पकड़ा गया.
सानो कांछा, लक्ष्मी नेपाली व बुद्धी लांबा को पकड़ने के बाद रानी को दबोचा गया. चारों नेपाली लड़कियों के साथ बबलू ने संबंध बना रखा था. बबलू की गिरफ्तारी के बाद चारों नेपाली लड़कियों को पुलिस ने छोड़ दिया.
* नेपाल में ही करता शादी
बबलू नेपाल में ही शादी करने की तैयारी में था. लगभग शादी भी तय हो चुकी थी. नेपाल में शादी करने का खास मकशद नेपाल की नागरिकता लेना था. पुलिस सूत्रों की माने तो नेपाल के परसौनी में विजय पाण्डेय की बेटी से उसकी शादी लगभग तय हो चुकी थी.