किसानों के साथ छलवा है समर्थन मूल्य में वृद्धि
मोतिहारी : कृषि उत्पाद के समर्थन मूल्य में केन्द्र सरकार द्वारा की गयी वृद्धि किसानों के साथ छलवा है. इस समर्थन मूल्य का लाभ बिहार के किसानों को नही मिलने वाला है. चुनाव के समय जो वायदे किये गये थे वे पूरे नही हुए. उक्त बातें चंपारण किसान संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रायसुन्दर देव शर्मा […]
मोतिहारी : कृषि उत्पाद के समर्थन मूल्य में केन्द्र सरकार द्वारा की गयी वृद्धि किसानों के साथ छलवा है. इस समर्थन मूल्य का लाभ बिहार के किसानों को नही मिलने वाला है. चुनाव के समय जो वायदे किये गये थे वे पूरे नही हुए. उक्त बातें चंपारण किसान संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रायसुन्दर देव शर्मा ने जारी एक बयान में कही. समर्थन मूल्य में हुई वृद्धि पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि चुनावी घोषणा में डा. एसएम स्वामीनायन आयोग सिफारिशों को लागू करने का वायदा किया था जिसे अब तक पूरी नही कर पाया. सरकार किसानों की समस्याओं को दरकिनार कर रही है.