हथियार के बल पर डुमरियाघाट से अपराधियों ने कंटेनर को लूटा
अपराधी चालक से 13500 रुपये लूट लिये पुलिस गश्ती दल को देख भाग निकले अपराधी डुमरियाघाट : अपराधियों ने हथियार के बल पर एनएच 28 पर सरोतर पहल के समीप बुधवार की रात कार टूल्स लदे एक कंटेनर ट्रक को लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ट्रक चालक को अपने कार […]
अपराधी चालक से 13500 रुपये लूट लिये
पुलिस गश्ती दल को देख भाग निकले अपराधी
डुमरियाघाट : अपराधियों ने हथियार के बल पर एनएच 28 पर सरोतर पहल के समीप बुधवार की रात कार टूल्स लदे एक कंटेनर ट्रक को लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ट्रक चालक को अपने कार में बैठा लिया. अपराधियों में एक ट्रक लेकर आगे चला गया.
अपराधी ट्रक चालक को काफी समय तक कार में ही घुमाते रहे. एक घंटे बाद अपराधियों ने चालक को लेकर कार समेत सेम्भुआपुर चौक के समीप स्थित सड़क ले बाई पर लुटे गए ट्रक संख्या एचआर55एन/0571 के पास पहुंचे, जहां ट्रक पहले से खड़ी थी. इस क्रम में अपराधियों ने ट्रक चालक की पिटाई की. अपराधी चालक को जान से मारकर फेंकने की धमकी देते रहे. अपराधियों ने ट्रक चालक के जेब से 13500 रुपए और उसका मोबाइल भी ले लिया. चालक से चाबी लेकर कंटेनर के पिछला दरवाजा खोल उसमें रखे समान को देखने लगे की इसमें क्या है. उसी समय पुलिस की गश्ती दल वहां पहुंची.
पुलिस को देख अपराधी ट्रक छोड़ भागे. पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया मगर वे पुलिस को चकमा देकर सरोतर गांव की तरफ भाग निकले. इधर पुलिस टीम ने वापस लौट ट्रक को बरामद कर थाना लायी. धर भाग रहे अपराधियों की कार जैसे ही सरोतर हनुमान मंदिर से आगे बढ़ी सामने पुरैना रोड से आ रहे दूसरे गाड़ी को देख अपराधी अपनी गाड़ी साइड किये, तभी उनकी कार का चक्का सड़क के गढ़े में धंस गया.
अपराधी कार से उतर कार को वही छोड़ भाग निकले. इतने कार में अपराधियों के कब्जे में फंसे ट्रक चालक भी कार से कूदकर भागते हुए सरोतर गांव के ग्रामीणों के पास पहुंच अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने थाना को फोन कर घटना से अवगत कराया. सूचना पुलिस ने गुरुवार सुबह जाकर सरोतर गांव से उक्त ट्रक चालक को अपने कब्जे में लिया. वही कार संख्या बीआर05डब्ल्यू/9822 को भी बरामद कर थाना लायी. चालक ने पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी. कंटेनर चालक योगेन्द्र सिंह उतर प्रदेश के मथुरा जिला के नौजिल थाना के पालखाड़ा का रहने वाला है. चालक ने बताया कि30 जून को वह गुवाहाटी से जॉनसन टूल्स से भरा कंटेनर लेकर दिल्ली पद्मावती ट्रेडिंग कंपनी के लिए चला था. रास्ते में कार सवार चार की संख्या में अपराधियों ने कंटेनर को ओवरटेक टेक कर अपनी कार को आगे लगा कंटेनर को रोक इस घटना को अंजाम दिया.
होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान कर ली गई है. पुलिस घटना की जांच व उद्भेदन में जुटी है. शीघ्र इस कांड में संलिप्त अपराधी पकड़े जाएंगे. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.