एक करोड़ का गांजा जब्त

मोतिहारीः मेहसी पुलिस ने बुधवार को एनएच-28 से ट्रक सहित करीब एक करोड़ का गांजा जब्त किया है. ट्रक को स्कॉट कर रहे स्कार्पियो सवार अंतरराज्यीय गांजा तस्कर नरेंद्र सिंह उर्फ गब्बर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सीवान जिले के तड़वारा का रहने वाला है. इसके अलावे ट्रक चालक बलिंद्र पांडेय (गोपालगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 5:50 AM

मोतिहारीः मेहसी पुलिस ने बुधवार को एनएच-28 से ट्रक सहित करीब एक करोड़ का गांजा जब्त किया है. ट्रक को स्कॉट कर रहे स्कार्पियो सवार अंतरराज्यीय गांजा तस्कर नरेंद्र सिंह उर्फ गब्बर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सीवान जिले के तड़वारा का रहने वाला है. इसके अलावे ट्रक चालक बलिंद्र पांडेय (गोपालगंज बैकुंठपुर) तथा उपचालक अमित कुमार (हरियाणा पानीपत) भी पकड़ा गया है.

इसकी पुष्टि चकिया डीएसपी मुद्रिका प्रसाद ने की. उन्होंने बताया कि गांजा का खेप असम से हरियाणा जा रहा था. इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के समीप एनएच-28 पर ट्रक नंबर एचआर55एन/3221 को रोक उसकी तलाशी ली, जहां ट्रक के केबिन में बने तहखाना से 16 बोरा गांजा बरामद हुआ. गांजा का वजन करीब छह क्विंटल है. उसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग एक करोड़ के आसपास है. गिरफ्तार तस्कर नरेंद्र सिंह उर्फ गब्बर के विरुद्ध अलग-अलग जिलों में तस्करी का दर्जनों मामला दर्ज है.

उसके सिंडिकेट से गोपालगंज, सीवान, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के छोटे-बड़े तस्कर जुड़े है. उसने पूछताछ में गांजा तस्करी से जुड़े कई बड़े गिरोह के बारे में जानकारी दी है. जिसके आधार पर गोपनीय तरीके से पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. जब्त स्कार्पियो का नंबर डीएल03एएस/3382 है. छापेमारी में मेहसी थानाध्यक्ष रवि कुमार, मुफस्सिल के दिलीप कुमार, पीपराकोठी के संजीव कुमार तथा चकिया थाना के दारोगा राजेश कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version