चार सौ लीटर शराब जब्त
मोतिहारीः उत्पाद विभाग की टीम ने सुगौली थाना के मेहवा गांव में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया है. गुरुवार की अहले सुबह हुई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में चुलाई शराब सहित अन्य उपकरण जब्त किये गये हैं. जबकि कारोबारी छापेमारी की भनक पर भगने में सफल रहे. कार्रवाई […]
मोतिहारीः उत्पाद विभाग की टीम ने सुगौली थाना के मेहवा गांव में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया है. गुरुवार की अहले सुबह हुई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में चुलाई शराब सहित अन्य उपकरण जब्त किये गये हैं. जबकि कारोबारी छापेमारी की भनक पर भगने में सफल रहे.
कार्रवाई में 50 हजार लीटर अर्ध निर्मित एवं चार सौ लीटर अवैध तैयार चुलाई शराब जब्त हुआ है. इसके अलावे इन अवैध अड्डा से 40 खाली ड्राम, दो चुलाई मशीन सहित अन्य उपकरण बरामद की गयी है. इसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने की.
उन्होंने बताया कि जब्ती मामलें में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा कि अवैध भट्ठी संचालक कुछेक कारोबारी को चिह्न्ति किया गया है. इसकी छानबीन की जा रही है. वहीं, इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य कारोबारियों की पहचान एवं धरपकड़ के लिए सूचना एकत्र की जा रही है. छापेमारी टीम का नेतृत्व उत्पाद सबइंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह कर रहे थे. उत्पाद अधीक्षक स्वंय छापेमारी दल की मॉनीटरिंग कर रहे थे. टीम में उत्पाद व सैप बल के जवान शामिल थे.