छह नप कर्मियों पर कार्रवाई की गाज

मोतिहारीः कार्य में कोताही बरतना नगर परिषद के सफाई कर्मियों को महंगा पड़ा है. लपड़वाही मामले में नप के छह सफाई कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. नप कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र सिंह ने सख्ती बरतते हुए जोन बी के सफाई निरीक्षक संजीव सिंह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. वहीं, पांच जमादारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 6:07 AM

मोतिहारीः कार्य में कोताही बरतना नगर परिषद के सफाई कर्मियों को महंगा पड़ा है. लपड़वाही मामले में नप के छह सफाई कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. नप कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र सिंह ने सख्ती बरतते हुए जोन बी के सफाई निरीक्षक संजीव सिंह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. वहीं, पांच जमादारों से स्पष्टीकरण पृच्छा किया है. इस संबंध में नप के वार्ड नंबर-12 के जमादार नसरूदीन, 13 एवं 14 के जमादार सलाउदीन, 02 के लालू राम, 05 के सुरेश राम एवं 22 व 23 के जमादार सकील से तीन दिनों के भीतर कारण पृच्छा का जवाब मांगा है.

कार्यालय से जारी पत्र में तीन दिनों के भीतर जवाब नहीं देने एवं जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है. इन सभी कर्मियों पर कार्य में लपड़वाही बरतने, कर्तव्यहीनता एवं आर्देश की अवहेलना करने का आरोप लगा है. यहां बता दें कि कर्मियों के विरुद्ध यह कार्रवाई नप उपमुख्य पार्षद मोहबूल हक के अनुशंसा पर हुई है. 15 मई 2014 को शहर में सफाई कार्य के औचक निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य में कोताही का मामला सामने आया था. इस दौरान कई वार्ड से जमादार नदारद पाये गये थे. जबकि वार्ड की जनता ने पिछले कई दिनों से झाड़ू नहीं लगने की शिकायत उपमुख्य पार्षद से की थी.

Next Article

Exit mobile version