सदरून निशा से जान बीबी बनी महिला गिरफ्तार

हरसिद्धि (मोतिहारी) : घिवाढ़ार पंचायत के गोविंदापुर निवासी सदरुल नेशां को धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उस पर उसकी बड़ी सौतन जान बीबी ने कोर्ट में मुकदमा किया था. इसमें बताया था कि उसके पति स्व मुस्तफा देवान की तीन शादियां हुई थीं. सबसे बड़ी वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 8:51 AM
हरसिद्धि (मोतिहारी) : घिवाढ़ार पंचायत के गोविंदापुर निवासी सदरुल नेशां को धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उस पर उसकी बड़ी सौतन जान बीबी ने कोर्ट में मुकदमा किया था.
इसमें बताया था कि उसके पति स्व मुस्तफा देवान की तीन शादियां हुई थीं. सबसे बड़ी वह है और छोटी सौत सदरुल निशा है. बेसहारा होने की वजह से उसका आधार कार्ड व वोटर कार्ड नहीं बना है. उसने इसका दुरुपयोग करते हुए छोटी सौत ने अपने नाम पर आधार व वोटर कार्ड बनवा लिया.
यही नहीं उसने जान बीबी के नाम से अपने देवरों पर भी फर्जी मुकदमा कर दिया और परिजनों को कई तरह से टॉर्चर भी करने लगी. सच्चाई का पता चलते ही जान बीबी ने उसके खिलाफ न्यायालय में केस कर दिया गया. इसके बाद जांच में यह खुलासा हुआ. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.