रामपुर खजुरिया स्थित रमपुरवा नवीन प्राथमिक विद्यालय का मामला
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
प्रभारी एचएम की मनमानी को ले छात्रों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
रामपुर खजुरिया स्थित रमपुरवा नवीन प्राथमिक विद्यालय का मामला छह अगस्त तक सीएल लगा कर गायब है एक शिक्षक डुमरियाघाट : प्रभारी प्रधानाध्यापिका की मनमानी को लेकर रामपुर खजुरिया स्थित रमपुरवा नवीन प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मंगलवार को जम कर प्रदर्शन किया. बच्चों का कहना था कि प्रभारी मैडम रीना कुमारी विद्यालय से हमेशा […]

ऑडियो सुनें
छह अगस्त तक सीएल लगा कर गायब है एक शिक्षक
डुमरियाघाट : प्रभारी प्रधानाध्यापिका की मनमानी को लेकर रामपुर खजुरिया स्थित रमपुरवा नवीन प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मंगलवार को जम कर प्रदर्शन किया.
बच्चों का कहना था कि प्रभारी मैडम रीना कुमारी विद्यालय से हमेशा गायब रहती है. केवल हाजिरी बनाने के लिए महीने में एक से दो बार विद्यालय आती हैं और हाजिरी बना कर चली जाती है. विद्यालय में पठन पाठन का कार्य सही ढंग से नहीं होता है. केवल एक शिक्षिका के सहारे विद्यालय संचालित होता है, जबकि विद्यालय में चार शिक्षक नियुक्त है. शिक्षकों में संजय कुमार चौधरी छह अगस्त से सीएल लगाकर विद्यालय से गायब है. वही प्रभारी मैडम दो अगस्त तक हाजिरी बनाकर गायब है. वही एक शिक्षक मुन्ना अभिषेक सालों से बीआरसी में बीआरपी के पद पर प्रतिनियुक्त है.
प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं में वर्ग चार के राजू कुमार, रवि कुमार, उषा कुमारी, पूजा कुमारी, वर्ग तीन के जीतन कुमार, लड्डू कुमार, सलमान कुमार, मुस्कान कुमारी, खुशी कुमारी, वर्ग पांच के चंदा कुमारी आदि ने कहा कि एमडीएम का खाना महीने में चार से पांच दिन ही बनता है. वह भी मेनू के हिसाब से नहीं बनता. वही विद्यालय में अंडा नहीं खिलाया जाता है. विद्यालय के रसोइया का कहना है की महीने में जो एमडीएम बनता भी है वह राशन दुकान से उधार लेकर बनाना पड़ता है, जहां दुकानदार ने उधार देने से मना कर दिया है. ग्रामीण हरेंद्र प्रसाद, ब्रजेश प्रसाद, मुमताज आलम, पंच सदस्य शिवबालक प्रसाद आदि का कहना है कि विद्यालय में घोर अनियमितता है. पठन-पाठन का विद्यालय में घोर अभाव है. जिसकी सूचना केसरिया बीइओ को दी गयी है. एचएम रीना कुमारी ने बताया की मेरा तबीयत खराब है इस संबंध में मैं अभी कुछ नहीं कह सकती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement