देसी पाउच व बाइक के साथ एक गिरफ्तार
डुमरियाघाट : एनएच 28 पर खजुरिया से गोपालगंज जाने वाले लेन में पुलिस ने मंगलवार की सुबह दुबौली बांध के समीप से बाइक समेत 145 पीस देसी पाउच बरामद की है. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर मजिस्टर महतो है, जो गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना के सलेमपुर निवासी बताया […]
डुमरियाघाट : एनएच 28 पर खजुरिया से गोपालगंज जाने वाले लेन में पुलिस ने मंगलवार की सुबह दुबौली बांध के समीप से बाइक समेत 145 पीस देसी पाउच बरामद की है. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर मजिस्टर महतो है, जो गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना के सलेमपुर निवासी बताया जाता है.
पुलिस के अनुसार तस्कर कल्याणपुर थाना के जमुनापुर निवासी नगीना राय से शराब खरीद कर ले जा रहा था. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे ने बताया कि दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही पकड़े गये तस्कर को मेडिकल करा न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
दुकान से 50 हजार की चोरी
केरल में फंसे हैं एक दर्जन लोग, परिजनों में बढ़ी बेचैनी
संग्रामपुर के युवक करते हैं कारपेंटर का काम
केरल-गोरखपुर ट्रेन सेवा
बहाल होने का इंतजार