गाड़ी से आ रही थी शराब की गंध, चल रही पूछताछ
Advertisement
हरियाणा की फर्जी नं. प्लेटवाली तीन गाड़ियां जब्त, 10 गिरफ्तार
गाड़ी से आ रही थी शराब की गंध, चल रही पूछताछ मोतिहारी/पीपरा : पीपरा पुलिस ने डीएसपी के साथ जांच के दौरान मंगलवार को तीन अत्याधुनिक मॉडल की गाड़ियों को जब्त किया है. जब्त गाड़ी से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पुलिस को सुराग मिलने […]
मोतिहारी/पीपरा : पीपरा पुलिस ने डीएसपी के साथ जांच के दौरान मंगलवार को तीन अत्याधुनिक मॉडल की गाड़ियों को जब्त किया है. जब्त गाड़ी से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पुलिस को सुराग मिलने की संभावना है. जब्त गाड़ियों में दो स्विफ्ट कार तथा टाटा सूमो है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि तीन गाड़ियों से एक दर्जन की संख्या में अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. इसी पर जांच शुरू की गयी. इस दौरान रामगढ़वा गांव के समीप एनएच 28 पर संदिग्ध स्थिति में तीनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस को शंका है कि गलत कार्यों के लिए गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है. गाड़ी हरियाणा व पंजाब की है. गाड़ी से शराब की गंध आ रही है. प्रत्येक गाड़ियों में दो से तीन नंबर प्लेट है.
ऐसे में आशंका है कि जगह-जगह पुलिस पकड़ के भय से तस्कर गाड़ी का नंबर बदल देते होंगे. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़ी गयी गाड़ियां हरियाणा व पंजाब की है. तस्कर भी उसी इलाके के हैं. शराब की डिलेवरी कहां और किसके यहां की है. पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर संलिप्त लोगों की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement