Loading election data...

बिहार : जदयू नेता की हत्या की साजिश विफल, दो वर्ष पूर्व भतीजे की हुई थी हत्या

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में बलवाकोठी बेस कैंप पर फायरिंग के बाद रंगदारी मामले में पुलिस अपराधियों को खोज रही थी. इस क्रम में चकिया-केसरिया पथ के जीटीपीएस कॉलेज के समीप अपराध की साजिश रचते चार अपराधियों को चकिया, पीपरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 9:49 PM

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में बलवाकोठी बेस कैंप पर फायरिंग के बाद रंगदारी मामले में पुलिस अपराधियों को खोज रही थी. इस क्रम में चकिया-केसरिया पथ के जीटीपीएस कॉलेज के समीप अपराध की साजिश रचते चार अपराधियों को चकिया, पीपरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी चकिया थाने के शीतलपुर निवासी जदयू नेता पप्पू कुशवाहा की हत्या की साजिश रच रहे थे.

गिरफ्तार कामोद तिवारी बहुआरा कल्याणपुर, नितेश राय कौड़िया मधुबन, अरुण कुमार उर्फ मिठ्ठू तुरकौलिया तथा पवन कुमार सुरहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहनेवाले हैं. उनके पास से पुलिस ने दो कट्टा, आठ कारतूस, अपाची बाइक व आधा किलो चरस बरामद की है.

एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ये सभी जेल में बंद शातिर अपराधी लक्ष्मी सिंह के इशारे पर पप्पू कुशवाहा की हत्या की साजिश रच रहे थे. जिसे विफल कर दिया गया. कामोद तिवारी व नितेश राय सात जुलाई को पीपरा बलवाकोठी बेस कैंप पर फायरिंग मामले में भी शामिल थे. फायरिंग कर 10 लाख रंगदारी मांगी थी. मामले में लाल साहेब को पहले की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर अन्य अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. अरुण व पवन बाइक चोर मामले में पहले भी जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी चकिया शैलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार, पीपरा थानाध्यक्ष संतोष सहित अन्य शामिल थे.

दो वर्ष पूर्व जदयू नेता के भतीजे की हुई थी हत्या
मोतिहारी : चकिया थाना के शीतलपुर निवासी जदयू नेता पप्पू कुशवाहा के भतीजे संतोष कुशवाहा की हत्या पांच जनवरी 2016 को अपराधियों ने उनके दरवाजे पर ही कर दी थी. अपराधी पप्पू कुशवाहा को ही खोजने आये थे, लेकिन दरवाजे पर उनका भतीजा पहुंचा, जिसे पप्पू समझ कर गोलियों से भून डाला. इस हत्याकांड में कामोद भी शामिल था.

Next Article

Exit mobile version