मोतिहारी : भूमि विवाद को ले एक महिला के घर में घुस मारपीट की गयी. बचने आयी पतोहू को भी मारपीट कर घायल कर दिया तथा घर में पचास हजार रुपये के आभूषण, नकद व हजारों की संपत्ति नष्ट कर दी. घटना संग्रामपुर थाना के पुछरिया गांव की है. दोनों पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित मुनिया देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी कि गांव के मोख्तार सहनी, राधेश्याम सहनी, जियालाल सहनी, मंजय सहनी सहित तीन-चार अज्ञात आये और गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर जान मारने की धमकी देने लगे और घर में घुसकर 50 हजार रुपया का आभूषण लूट लिया.
वहीं 20 हजार नकद तथा 50 हजार की संपत्ति नष्ट कर दी. विरोध किया तो मारने लगे. बचाने आयी पतोहू सुनिता को भी मारपीट कर घायल कर दिया. ग्रामीणों के जुटने पर सभी भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन संबंधित थाना को भेजा जायेगा. वहीं कोटवा थाना के दीपऊ गांव में भूमि विवाद को ले मारपीट हुई. हवा में फायरिंग कर एक पक्ष को जान से मारने की धमकी दी गयी.
इस संबंध में संजय कुमार नामक एक व्यक्ति ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. संजय ने पुलिस को बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था कि गांव के होली साह उर्फ रामबालक साह, शोभा देवी, रोहित कुमार, राहुल कुमार आये और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर नलकटुआ से हवा में फायर कर जान मारने की धमकी देते हुए मारने-पीटने लगे. बचने आयी पत्नी पूनम देवी को मारपीट कर सोने का आभूषण छीन लिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.