मोतिहारी : चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी जदयू नेता पप्पू कुशवाहा की हत्या की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है. चकिया-केसरिया पथ के जीटीपीएस कॉलेज के समीप अपराध की साजिश रचते चार अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी शीतलपुर निवासी जदयू नेता पप्पू कुशवाहा की हत्या की साजिश रच रहे थे. पुलिस बलवाकोठी बेस कैंप पर फायरिंग के बाद रंगदारी मामले में पुलिस अपराधियों
चकिया में जदयू
की तलाश कर रही थी. इस क्रम में यह सफलता हाथ लगी. चकिया व पीपरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की.
गिरफ्तार अपराधी कामोद तिवारी बहुआरा कल्याणपुर, नितेश राय कौड़िया मधुबन, अरुण कुमार उर्फ मिठ्ठू तुरकौलिया व पवन कुमार सुरहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. इनके पास से पुलिस ने दो कट्टा, आठ कारतूस, अपाची बाइक व करीब आधा किलो चरस बरामद किया है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ये सभी जेल में बंद शातिर अपराधी लक्ष्मी सिंह के इशारे पर पप्पू कुशवाहा की हत्या की साजिश रच रहे थे, जिसे विफल कर दिया गया. कामोद तिवारी व नितेश राय सात जुलाई को पीपरा बलवाकोठी बेस कैंप पर फायरिंग मामले में भी शामिल थे. फायरिंग कर 10 लाख रंगदारी मांगी थी. मामले में लाल साहेब को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर अन्य अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. अरुण व पवन बाइक चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी चकिया शैलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार, पीपरा थानाध्यक्ष संतोष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
दो वर्ष पूर्व भतीजे की हुई थी हत्या
चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी जदयू नेता पप्पू कुशवाहा के भतीजे संतोष कुशवाहा की हत्या पांच जनवरी 2016 को अपराधियों ने उनके दरवाजे पर ही कर दी थी. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गये थे. अपराधी पप्पू कुशवाहा को ही खोजने आये थे, लेकिन दरवाजे पर उनका भतीजा पहुंचा, जिसे पप्पू समझ कर गोलियों से भून डाला. उक्त हत्याकांड में भी गिरफ्तार कामोद भी शामिल था.
