जदयू नेता की हत्या की साजिश विफल, चार धराये

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)‍ : बलवाकोठी बेस कैंप पर फायरिंग के बाद रंगदारी मामले में पुलिस अपराधियों को खोज रही थी. इस क्रम में चकिया-केसरिया पथ के जीटीपीएस कॉलेज के समीप अपराध की साजिश रचते चार अपराधियों को चकिया, पीपरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.... उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 9:12 AM

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)‍ : बलवाकोठी बेस कैंप पर फायरिंग के बाद रंगदारी मामले में पुलिस अपराधियों को खोज रही थी. इस क्रम में चकिया-केसरिया पथ के जीटीपीएस कॉलेज के समीप अपराध की साजिश रचते चार अपराधियों को चकिया, पीपरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.

उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी चकिया थाने के शीतलपुर निवासी जदयू नेता पप्पू कुशवाहा की हत्या की साजिश रच रहे थे. गिरफ्तार कामोद तिवारी बहुआरा कल्याणपुर, नितेश राय कौड़िया मधुबन, अरुण कुमार उर्फ मिठ्ठू तुरकौलिया तथा पवन कुमार सुरहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहनेवाले हैं. उनके पास से पुलिस ने दो कट्टा, आठ कारतूस, बाइक व आधा किलो चरस बरामद की है