21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में बैलून फुलाने वाले सिलेंडर में विस्फोट, 4 बच्चियों समेत दो दर्जन से अधिक घायल

मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मंसिंघा के भेड़ियारी गांव में महावीरी झंडा मेला में बैलून सिलिंडर फटने सेदो दर्जन लोग गंभीर रूपसे झुलस गये. विस्फोट इतना भयानक था कि मेले में अफरातफरी मच गयी. सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी लाया गया. जिसमें चार गंभीर रूप से झुलसे […]

मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मंसिंघा के भेड़ियारी गांव में महावीरी झंडा मेला में बैलून सिलिंडर फटने सेदो दर्जन लोग गंभीर रूपसे झुलस गये. विस्फोट इतना भयानक था कि मेले में अफरातफरी मच गयी. सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी लाया गया. जिसमें चार गंभीर रूप से झुलसे लोगों को नाजुक स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के मोतिहारी रेफर कर दिया गया.

घायलों में मुसवा के अनिल महतो उम्र 25 वर्ष, बेलवतिया के सूरज सहनी उम्र 10 वर्ष, मुसवा की नेहा कुमारी 7 वर्ष, मुसवा के मंजीत महतो 25 वर्ष, मुसवा की मीणा कुमारी उम्र 6 वर्ष, मनीषा कुमारी 5 वर्ष, मुसवा की नीकु कुमार 7 सात वर्ष, लक्ष्मीपुर माधमलती के परशुराम सहनी उम्र 40 वर्ष, मुसवा के नीकु कुमार उम्र 7 वर्ष, भवानीपुर के शेम्पू सहनी उम्र 32, बेलवतिया के जग सहनी उम्र 32, मुसवा के जगरनाथ सहनी उम्र 32 वर्ष, तेलाहिया पप्पू कुमार 18 वर्ष बताया जाता है.

सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु मोतिहारी भेजा जा चुका है. वहीं ग्रामीणों के अनुसार मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. जिस समय सिलिंडर फटी सिलिंडर के आसपास काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. जैसे ही सिलिंडर फटी लोगों में अफरातफरी मच गयी. बताया जाता है कि बैलून भरे जाने वाला पदार्थ सिलिंडर में करवाईट नामक केमिकल डालकर गैस बनाकर बैलून डाला गया था, जो काफी धमाके के साथ फटा, जिसके आस पड़ोस के सभी गांव धमाके के गूंज के साथ दहल गये. उधर, बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने घायल मरीजोंकेबारेजानकारी ली और बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सा प्रभारी से बात की ताकि बेहतर इलाज हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें