बलुआ चौक के पास एक गली में भाड़े के मकान में रहता था विकास

मोतिहारी : सीतामढ़ी न्यायालय परिसर में कुख्यात संतोष झा की हत्या के बाद पकड़ा गया बदमाश विकास कुमार शहर के बलुआ मोहल्ला भाड़े के मकान में रहता था. उसने सीतामढ़ी पुलिस को बताया है कि दस दिन पहले उसने मोतिहारी शहर के बलुआ चौक के पास एक गली में भाड़े का मकान लिया था. उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 4:07 AM

मोतिहारी : सीतामढ़ी न्यायालय परिसर में कुख्यात संतोष झा की हत्या के बाद पकड़ा गया बदमाश विकास कुमार शहर के बलुआ मोहल्ला भाड़े के मकान में रहता था. उसने सीतामढ़ी पुलिस को बताया है कि दस दिन पहले उसने मोतिहारी शहर के बलुआ चौक के पास एक गली में भाड़े का मकान लिया था. उसके बताये अनुसार नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार व छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने करीब दो घंटे तक बलुआ व उसके आसपास में उस मकान की खोजबीन की, जिसमें रखने की बात विकास ने स्वीकार किया है. हालांकि वह मकान पुलिस को नहीं मिला. बताया जाता है कि विकास को लेकर सीतामढ़ी पुलिस मोतिहारी आ सकती है.संतोष की हत्या से जुड़े साक्ष्य उस मकान से मिलने की संभावना है. पुलिस को शक है कि संतोष संतोष की हत्या की प्लानिंग के लिए ही विकास व उसके साथियों ने बलुआ में भाड़ा पर मकान लिया होगा.