गला रेतने की धमकी देकर एक लाख की कर रहे थे डिमांड
ससुराल से लौटते वक्त अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के कमेटी चौक के पास अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को चाकू मार घायल कर दिया, उसके बाद दोनों को खींचते हुए गन्ना के खेत में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिया. अपराधियों ने युवकों से एक लाख रूपये की डिमांड […]
ससुराल से लौटते वक्त अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के कमेटी चौक के पास अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को चाकू मार घायल कर दिया, उसके बाद दोनों को खींचते हुए गन्ना के खेत में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिया. अपराधियों ने युवकों से एक लाख रूपये की डिमांड की. परिजनों के पास फोन कर पैसा मंगाने को कहा. पैसा नहीं मिलने पर गला रेत हत्या करने की धमकी दी. घटना शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे की है. दोनों युवकों को अपराधियों ने गन्ने की खेत में करीब दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. अंधेरा छटने पर उनके पॉकेट से 27 हजार कैश, दो मोबाइल व उनकी ग्लैमर बाइक लेकर फरार हो गये. सुबह होने पर दोनों युवक किसी तरह रस्सी खोल खून से लथपथ हालत में छतौनी थाना पहुंचे. पुलिस ने उन्हें मणी हॉस्पीटल में भर्ती कराया. घायल युवकों में छौड़ादानो के विशुनपुरवा का अरुण कुमार व जितना थाने के जितपुर का राजन कुमार है. राजन के साथ अरुण अपने ससुराल जगीरहा गया था.
सुबह करीब तीन बजे बाइक से दोनों मोतिहारी के लिए चले थे. छतौनी पुलिस ने अरूण का बयान दर्ज किया है. उसने पुलिस को बताया है कि जगीरहा से वापस लौटते समय भरौलिया पूल के पास से तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पीछा किया. कमेटी चौक के पास आते ही ओवर टेक कर बाइक को आगे से घेर लिया, उसके बाद चाकू व लोहे की रड से मार घायल कर दिया. बाइक से उतार कॉलर पकड़ खींचते हुए मंदिर के पीछे गन्ने की खेत में लेकर गये. वहां रस्सी से हाथ-पैर बांध एक लाख रुपये का डिमांड किया. उसने आगे बताया है कि अपराधियों में एक का नाम मकुवा था. उसी के कहने पर बाइक व पॉकेट से पैसा और मोबाइल छीन सभी अपराधी फरार हो गये.
पैसे की लेनदेन में बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट की गयी है. मकुवा नामक युवक से सुरज का पैसे को लेकर पहले से विवाद चल रहा है. उन्होंने कहा कि युवक की बाइक रिकवरी व आरोपियों की गिरफ्तारी को लकर छापेमारी की जा रही है.
अरविंद प्रसाद, थानाध्यक्ष मुफस्सिल