सड़क हादसों में दो की मौत

मोतिहारीः जिला अंतर्गत मुफस्सिल व कोटवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में मैजिक गाड़ी से कुचल कर विश्वनाथ साह की 45 वर्षीय पत्नी कुंती देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 5:53 AM

मोतिहारीः जिला अंतर्गत मुफस्सिल व कोटवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में मैजिक गाड़ी से कुचल कर विश्वनाथ साह की 45 वर्षीय पत्नी कुंती देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने चालक सहित मैजिक गाड़ी नंबर बीआर05ए/0410 को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार चालक पीपरा कुड़िया गांव का जितेंद्र यादव है. मैजिक गाड़ी पीपरा शीतलपट्टी गांव के राजू साह की बतायी जा रही है. इस संबंध में मृतक के पुत्र नवल राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कुंती देवी अपने दरवाजा पर बैठी थी. इस बीच नशे में धुत चालक ने लापरवाही बरतते हुए उसे कुचल दिया. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

कोटवा प्रतिनिधि के अनुसार, कोटवा-मोतिहारी बाइपास रोड में चिंताहा माई स्थान के पास मंगलवार की मध्य रात्रि पिकअप मिनी ट्रक के पटल जाने से उसपर सवार लीची व्यवसायी सुरेश साह (35) की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक तुरकौलिया के बेलवा राय टोला का रहने वाला था. वहीं, घायलों में उसी गांव के गौरीशंकर साह, बाबूलाल साह, भदई साह व चंद्रदेव साह शामिल है, जिसे थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिनी ट्रक नंबर बीआर05जीए/0632 तुरकौलिया से लीची लेकर सीवान जा रहा था. इस बीच ट्रक जैसे ही माइ स्थान के पास पहुंचा कि चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे दुर्घटना हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार होगा. ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version