12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख की निकासी के बाद चेक गायब

मोतिहारी . भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा मोतिहारी से छह लाख के भुगतान के बाद का चेक गायब हो गया. वह चेक बचत खाता संख्या 20034212532 के खाताधारी अनिल कुमार श्रीवास्तव का है. खाताधारी ने जब अपने एकाउंट से छह लाख की फर्जी निकासी का दावा किया तो बैंककर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. […]

मोतिहारी . भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा मोतिहारी से छह लाख के भुगतान के बाद का चेक गायब हो गया. वह चेक बचत खाता संख्या 20034212532 के खाताधारी अनिल कुमार श्रीवास्तव का है. खाताधारी ने जब अपने एकाउंट से छह लाख की फर्जी निकासी का दावा किया तो बैंककर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. इस संबंध में बैंककर्मी रामचंद्र प्रसाद ने पुरी जांच पड़ताल व साक्ष्य के साथ नगर थाना में आवेदन देकर खाताधारी अनिल कुमार श्रीवास्तव पर चेक चुराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. द

र्ज प्राथमिकी के अनुसार, सात मई 2014 को अनिल श्रीवास्तव अपने बचत खाता संख्या 20034212532 से छह लाख की निकासी के लिए स्वयं का चेक बैंक के काउंटर पर दिया. काउंटर पर डाटा इंट्री कर सक्षम पदाधिकारी द्वारा चेक पास कर राशि भुगतान के लिए बैंककर्मी रामचंद्र प्रसाद के पास भेजा गया. श्री प्रसाद ने खाताधारी को छह लाख रुपये दे दिया. खाताधारी ने बैंककर्मी द्वारा भुगतान की गयी राशि के साथ उसके टेबल से अपना चेक चोरी कर चलते बना. इधर, कुछ दिनों के बाद 25 मई 2014 को खाताधारी ने बैंक में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उसके खाता से छह लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी है,

लेकिन जब बैंक का सीसीटीव कैमरा देखा गया तो पता चला कि सात मई को वह बैंक आया था और उसी दिन उसके खाता से पैसा निकला है. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें