15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर से गांव तक कराया बंद सप्तक्रांति डिटेन

मोतिहारी : पेट्रोलियम पदार्थ की आसमान छू रही कीमत के विरोध में महागठबंधन समर्थकों ने रेल चक्का जाम कर दिया. इस दौरान मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर परिचालन ठप रहा. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दिल्ली-मुजफ्फरपुर 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस को डिटेन किया. सप्तक्रांति एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचने पर रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेन के इंजन पर […]

मोतिहारी : पेट्रोलियम पदार्थ की आसमान छू रही कीमत के विरोध में महागठबंधन समर्थकों ने रेल चक्का जाम कर दिया. इस दौरान मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर परिचालन ठप रहा. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दिल्ली-मुजफ्फरपुर 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस को डिटेन किया. सप्तक्रांति एक्सप्रेस के स्टेशन पहुंचने पर रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेन के इंजन पर सवार हो गये. वही महंगाई के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए नारा लगाया. मौके पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी ने पहल करते हुए बंद समर्थकों समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से जाम हटाया. इस बीच सात मिनट सप्तक्रांति एक्सप्रेस डिटेन हुई. वही कुछ समर्थकों ने यार्ड में खड़ा मालगाड़ी को भी रोक विरोध जताया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर तनवीर आलम ने बताया कि बंद समर्थकों को चिह्नित किया गया है.

ट्रेन डिटेन से संबंधित सूचना से रेलवे मंडल प्रशासन को अवगत करायी गयी है. निर्देश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई होगी. इधर बंदी को लेकर जगह-जगह रेलवे ट्रैक जाम रहने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर गहरा असर दिखा. मुजफ्फरपुर-दिल्ली 12557 अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस ढाई घंटा विलंब से चली. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सप्तक्रांति नियत समय से तीन घंटा विलंब से पहुंची. वही कई सवारी ट्रेन भी विलंब रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel