पिता बेगूसराय में करते हैं कबाड़ी का काम

मधुबन : मासूम जूली का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मां सविता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था, जो अपनी बेटी की एक झलक पाने के लिए कलेजा पीट रही थी. तीन भाई व एक बहन के बीच सविता घर में सबकी दुलारी थी. पिता विनय भगत बेगूसराय में कबाड़ी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 4:55 AM

मधुबन : मासूम जूली का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मां सविता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था, जो अपनी बेटी की एक झलक पाने के लिए कलेजा पीट रही थी. तीन भाई व एक बहन के बीच सविता घर में सबकी दुलारी थी. पिता विनय भगत बेगूसराय में कबाड़ी का काम करके परिवार का भरण पोषण करते है. घटना की सूचना पर घर पहुंचकर अपनी बेटी की मौत से काफी मर्माहत है. मौत सबके लिये अबूझ पहली बनी हुई है. गांव में इस बात की चर्चा है कि विनय की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. तब किस कारण से इतनी निर्दयतापूर्वक उसकी हत्याकर कर दिया. ग्रामीण इब्राहिम रेजा, आशपूरण कुशवाहा आदि ने कहा कि यह घटना काफी निर्दयतापूर्वक अंजाम दिया गया है, जबकि बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा था.

Next Article

Exit mobile version