9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्यजीवी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष की हत्या

छौड़ादानो (पूचं) : प्रखंड के दरपा थाने के पीपरा-मुरली गांव के बीच सोमवार की रात नौ बजे अपराधियों ने मत्स्यजीवी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष किशोरी महतो की गोली मार हत्या कर दी. वहीं मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष रंजीत मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया […]

छौड़ादानो (पूचं) : प्रखंड के दरपा थाने के पीपरा-मुरली गांव के बीच सोमवार की रात नौ बजे अपराधियों ने मत्स्यजीवी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष किशोरी महतो की गोली मार हत्या कर दी. वहीं मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष रंजीत मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में किशोरी महतो के पुत्र रवींद्र महतो ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें सात लोगों को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

बताया जाता है कि अध्यक्ष रंजीत व पूर्व उपाध्यक्ष किशोरी मुखिया रक्सौल से राजस्व जमा कराकर छौड़ादानो जा रहे थे. रंजीत तीनकोनी पहुंचने के बाद किशोरी महतो को छोड़ने के लिए बेला जा रहे थे. इसी दौरान मुरली व पीपरा गांव के बीच अपराधियों ने उन पर कई राउंड गोली चलायी. इसमें किशोरी महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

रंजीत मुखिया घायल होकर जमीन पर गिर गये. अपराधी दोनों को मरा समझ फरार हो गये. घायल रंजीत ने बताया कि वह रात के अंधेरे के कारण अपराधियों को नहीं पहचान सके. अपराधी करीब सात की संख्या में थे. उन्होंने बताया कि पूर्व सचिव भोला मुखिया से कई दफा पंचायती हुई थी. रक्सौल एसडीओ के यहां मामला चल रहा था. फैसला हमारे पक्ष में रहा. दरपा थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद ने बताया कि सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने किशोरी महतो के शव काे पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. इधर, पुलिस ने पूर्व सचिव भोला मुखिया के पुत्र संजय कुमार को मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पूर्वी चंपारण के छोड़ादानो की घटना
बेतिया में पुलिस टीम पर हमला, दारोगा घायल
भेडिहरवा गांव में रंगदारी मामले में गिरफ्तारी के िलए गयी थी पुलिस
पुलिस टीम पर घर वालों ने बोला हमला, आरोपित फरार
नगीना देवी सहित दो आरोपियों
को मौके से किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें