मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के चैनपुर में एक एएसआई को बंधक बनाकर पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक चैनपुर निवासी अनीता देवी ने जमीन विवाद को लेकर केसरिया थाने में एक आवेदन दिया था. इसकी जांच का आदेश थानाध्यक्ष ने एएसआई विनोद कुमार सिंह को दी थी. शनिवार की शाम जब एएसआई उक्त मामले की जांच करने गयेथे. इसी दौरान एक पक्ष ने उन पर हमला कर दिया और बंधक बना कर पिटाई कर दी. सारी घटना थाने से महज एक सौ मीटर की दूरी घटी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच बंधक एएसआई को छुड़ा कर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल दो लोगों प्रभु पटेल और अशोक पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.