अरेराज में गोली चली

अरेराज, मोतिहारीः पहाड़पुर में बुधवार को वर्चस्व की लड़ाई में की गयी अंधाधुंध फायरिंग में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज मोतिहारी के निजी नर्सिग होम में चल रहा है. पहाड़पुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ नाकेबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 6:26 AM

अरेराज, मोतिहारीः पहाड़पुर में बुधवार को वर्चस्व की लड़ाई में की गयी अंधाधुंध फायरिंग में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज मोतिहारी के निजी नर्सिग होम में चल रहा है. पहाड़पुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गयी है.

बताया जाता है, पूर्व मुखिया प्रेम कुमार श्रीवास्तव का पुत्र पीयूष कुमार बाइक से मनोज मिश्र के साथ अपने घर जा रहा था. बाइक स्वयं पीयूष चला रहा था और मिश्र पीछे बैठे थे. ज्योंही बाइक नोनेया गांव के परता टोला के पास पहुंची, पीछे से चार पहिया वाहन से मुखी सहनी गिरोह के सदस्य आये और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मनोज मिश्र को छह गोलियां लगीं. पीयूष को एक गोली लगी है. प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेतिया के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. उसका इलाज रहमानिया नर्सिग होम व डॉ अतुल कुमार के यहां चल रहा है. घायल मनोज मिश्र का आपराधिक इतिहास है. क्षेत्र के लोग इसे मुखी सहनी गिरोह का वर्चस्व कायम करने का प्रयास मान रहे हैं.

2007 में पीयूष के पिता पूर्व मुखिया प्रेम कुमार श्रीवास्तव की हत्या मुखी सहनी गिरोह ने किया था. घटना उस वक्त हुई थी जब पहाड़पुर से बैठक में भाग लेने के बाद मारुति कार से वे अपने बेतिया स्थित आवास पर जा रहे थे. इस कांड में मुखी सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. मुखी सहनी पहाड़पुर थाना निवासी है. उसका मछली का व्यवसाय है. वह नौतन विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है.

Next Article

Exit mobile version