Advertisement
मोतिहारी : डिग्री विवाद के बाद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद पद से हुए मुक्त
नयी दिल्ली : अपने अकादमिक रिकाॅर्ड पर विवाद पैदा होने के बाद पद से इस्तीफा देने वाले मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद कुमार अग्रवाल को गुरुवार को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया. अग्रवाल अब धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अपने मूल विभाग में लौट जायेंगे. वह कुलपति […]
नयी दिल्ली : अपने अकादमिक रिकाॅर्ड पर विवाद पैदा होने के बाद पद से इस्तीफा देने वाले मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति अरविंद कुमार अग्रवाल को गुरुवार को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया. अग्रवाल अब धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अपने मूल विभाग में लौट जायेंगे.
वह कुलपति के पद के लिए आवेदन देते समय गलत सूचना देने के आरोपों को लेकर सरकार के रडार पर आ गये थे. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उनके अनुरोध और विश्वविद्यालय के विजिटर द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार किये जाने पर, जैसा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सूचना दी है, अरविद कुमार अग्रवाल को कुलपति की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है, ताकि वह अपने मूल विभाग से जुड़ पाएं.’
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के इन कुलपति ने पिछले महीने इस्तीफा दिया था. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय के विजिटर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास इस्तीफा भेज दिया. राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. केंद्र में एनडीए के सत्ता संभालने के बाद अग्रवाल नौवें ऐसे कुलपति हैं, जिन पर सरकार की ओर से कार्रवाई की गयी है. मानव संसाधन मंत्रालय ने विश्वभारती विश्वविद्यालय, पांडिचेरी विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपतियों को अकादमिक, प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उनके पद से हटा दिया था.
जर्मन संस्थान से पीएचडी हासिल
करने का किया था गलत दावा : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को शिकायत मिली थी कि अरविंद कुमार अग्रवाल ने कुलपति के पद पर नियुक्ति के लिए किसी जर्मन संस्थान से पीएचडी की डिग्री हासिल करने का दावा किया था, जबकि उन्होंने यह डिग्री राजस्थान विश्वविद्यालय से हासिल की थी.
जब इस संबंध में संपर्क किया गया तो अग्रवाल ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया. अरविंद कुमार अग्रवाल को को फरवरी, 2016 में केंद्र सरकार ने मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति नियुक्त किया था. सरकार के समक्ष खोज एवं चयन समिति ने तीन नाम सौंपे थे जिनमें एक अग्रवाल थे.
मोतिहारी : प्रो अनिल को मिला कुलपति का प्रभार
मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विवि मोतिहारी के प्रतिकुलपति प्रो अनिल कुमार राय ने गुरुवार को विवि के कुलपति पद का प्रभार ग्रहण कर लिया. प्रो अरविंद कुमार अग्रवाल ने दिल्ली स्थित एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज में प्रो अनिल कुमार राय को प्रभार सौंपा. उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति होने तक उन्हें कुलपति पद का दायित्व सौंपा है.
श्री राय ने बताया कि मेरा प्रयास रहेगा कि विवि में अध्ययन-अध्यापन का माहौल बना रहे. विद्यार्थियों व अध्यापकों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि अगले सत्र से केविवि में पीजी पाठ्यक्रम, पत्रकारिता के अलावा अन्य कई विषयों की पढ़ाई शुरू की जायेगी.
उन्होंने कहा कि केविवि की जमीन के लिए भी प्रशासन व सरकार से मिलकर सकारात्मक प्रयास किया जायेगा, ताकि भवन निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि विवि सभी का है और सभी के सहयोग से ही आगे बढ़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement