शादी से इनकार पर जीजा ने नाबालिग साली को मार डाला, घर वालों ने आरोपित को पुलिस को सौंपा
पूर्वी चंपारण : मधुबन थाना क्षेत्र के कौड़िया टोला चक्की गांव में ससुराल आये बहनोई ने अपनी नाबालिग साली की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, मधुबन थाना क्षेत्र के […]
पूर्वी चंपारण : मधुबन थाना क्षेत्र के कौड़िया टोला चक्की गांव में ससुराल आये बहनोई ने अपनी नाबालिग साली की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मधुबन थाना क्षेत्र के कौड़िया टोला चक्की गांव के कमोद राय की पुत्री अमिता कुमारी (15) पर उसके जीजा की बुरी नजर थी. शादी के लिए वह अमिता पर दबाव बनाता था. लड़की ने रविवार की रात जब इनकार किया, तो साली के प्रेम में पागल बहनोई ने गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद परिजनों ने आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाने के सुस्ता निवासी कपिलेश्वर राय के पुत्र सतीश कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.
2017 में हुई थी सतीश की शादी
अमिता की बड़ी बहन ममता की शादी सतीश से पिछले वर्ष 3 मार्च, 2017 को हुई थी. ममता को एक लड़का है. सतीश 16 नवंबर अपनी ससुराल आया था. इधर, काफी दिनों से वह अमिता पर शादी का दबाव बना रहा था. रविवार की रात भी सतीश ने एकांत में ले जाकर शादी का दबाव बना रहा था, जिसका विरोध लड़की ने किया. इनकार से गुस्साये सतीश ने उसे मौत के घाट उतार दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपित सतीश कुमार को हिरासत में ले लिया गया. परिजनों ने बताया है कि सतीश ने ही उसकी बेटी की हत्या की है. फिलहाल आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.