पूर्वी चंपारण : उत्पाद दारोगा के घर से शराब बरामद, दो धराये
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : शहर के हवाई अड्डा बरियारपुर मुहल्ला में उत्पाद दारोगा के फ्लैट से 39 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. वहां से दो तस्कर भी पकड़े गये हैं. हालांकि उत्पाद दारोगा नरेंद्र इस बात से इन्कार कर रहे हैं. इंस्पेक्टर निरंजन कुमार को मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया […]
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : शहर के हवाई अड्डा बरियारपुर मुहल्ला में उत्पाद दारोगा के फ्लैट से 39 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. वहां से दो तस्कर भी पकड़े गये हैं. हालांकि उत्पाद दारोगा नरेंद्र इस बात से इन्कार कर रहे हैं.
इंस्पेक्टर निरंजन कुमार को मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. गुरुवार को उत्पाद दारोगा नागेंद्र कुमार व विश्वमोहन पासवान ने कोटवा से शराब के साथ तस्कर विकास कुमार सहनी व चंदेश्वर सहनी को गिरफ्तार किया. दोनों कोटवा टलवा गांव के रहनेवाले हैं. फ्लैट के एक कमरे से दोनों तस्कर व शराब की बरामदगी हुई.