RLSP नेता की हत्या के बाद बवाल, उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विट कर पूछा- …और कितने साथियों की बलि चाहिए
पटना / मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल निवासी सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुशवाहा की गोली मार कर हत्या किये जाने की घटना को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अत्यंत दुखद करार दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए पूछा है कि आखिर रालोसपा के और कितने […]
पटना / मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल निवासी सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुशवाहा की गोली मार कर हत्या किये जाने की घटना को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अत्यंत दुखद करार दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए पूछा है कि आखिर रालोसपा के और कितने साथियों की बलि चाहिए. सुशासन की गरिमा को बनाये रखने के लिए?
अत्यंत ही दुःखद….!
माननीय मुख्यमंत्री जी,
आखिर रालोसपा के और कितने साथियों की बलि चाहिए, सुशासन की गरिमा को बनाये रखने के लिए ? pic.twitter.com/VTbnioJpyu— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) November 29, 2018
वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह पकड़ीदयाल में डंडों से लैस होकर सड़क पर उतर आये और आगजनी कर हंगामा करने लगे. सड़क जाम और आगजनी की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों की भिड़ंत भी हुई. इसके बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिसकर्मी पीछे हो गये. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाये.
मालूम हो कि जिले के पकड़ीदयाल निवासी व रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुशवाहा को चोरमा ढांगड़ टोली के पास बुधवार की रात पौने नौ बजे गोली मार दी गयी है. प्रेमचंद्र कुशवाहा के पेट में गोली लगने पर उन्हें गंभीरावस्था में मोतिहारी रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि प्रेम पकड़ीदयाल में मौर्या हॉस्पिटल चलाते हैं. गांव लौटने के क्रम में यह घटना घटी है. मालूम हो कि प्रेमचंद्र कुशवाहा पिछली बार जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके थे. हालांकि, उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. वह पंचायत की राजनीति में सक्रिय थे.