Loading election data...

RLSP नेता की हत्या के विरोध में सीओ और थानेदार को लोगों ने बनाया बंधक, DM की पहल पर हुए मुक्त, देखें वीडियो

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल निवासी सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुशवाहा की गोली मार कर हत्या किये जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह डंडों से लैस होकर सड़क पर उतर आये और आगजनी कर हंगामा करने लगे. प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने पहुंचे सीओ और थानेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 1:29 PM

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल निवासी सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुशवाहा की गोली मार कर हत्या किये जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह डंडों से लैस होकर सड़क पर उतर आये और आगजनी कर हंगामा करने लगे. प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने पहुंचे सीओ और थानेदार को लोगों ने बंधक बना लिया.

जानकारी के मुताबिक, जिले के पकड़ीदयाल निवासी व रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुशवाहा को चोरमा ढांगड़ टोली के पास गोली मार हत्या किये जाने के विरोध में गुरुवार को लोग लाठी-डंडे से लैस होकर सड़क पर उतर आये और हंगामा करते हुए आगजनी की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. बाद में लोगों को समझाने-बुझाने पहुंचे सीओ और थानेदार पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने थानेदार और सीओ को ही बंधक बना लिया. हालात बिगड़ता देख जिलाधिकारी और एसपी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सीओ और थानेदार को मुक्त कराया. इसके बाद जिलाधिकारी रमण कुमार और एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा की पहल पर जाम खत्म कर दिया गया. दो अधिकारियों के बंधक बनाये जाने की घटना के मद्देनजर बड़ी में पुलिस फोर्स तैनात किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version