Loading election data...

पहले दिव्यांग से किया दुष्कर्म, फिर जेल से बाहर आते ही… पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण से मानवता को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक दरिंदे ने पहले तो एक दिव्यांग महिला से दुष्कर्म किया. उसके बाइ इस करनी की सजा भुगत कर जब जेल से निकलकर आया तो पीड़िता की हत्या कर दी. घटना जिले के रघुनात थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 12:46 PM

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण से मानवता को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक दरिंदे ने पहले तो एक दिव्यांग महिला से दुष्कर्म किया. उसके बाइ इस करनी की सजा भुगत कर जब जेल से निकलकर आया तो पीड़िता की हत्या कर दी. घटना जिले के रघुनात थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक करीब आठ महीने पहले गांव के ही एक युवक ने दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म किया. घटना में युवती गर्भवती हो गयी थी. उस मामले को लेकर पीड़िता द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि जेल जाने के बाद से आरोपी युवक के परिवार से उन्हें धमकी मिल रही थी. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिली.

बताया जा रहा है कि 24 फरवरी को दिव्यांग महिला के साथ बलात्कार की घटना घटी थी. पंचायत के नाम पर पीड़िता को पहले गांव में ही रोक लिया गया. जब न्याय नहीं मिला तो पीड़िता के परिजनों ने रघुनाथपुर थाना में गांव के ही एक मनचले युवक पर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने दुष्कर्म के बदले छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया. इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गयी. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छेड़छाड़ के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि जेल से निकलने के बाद दुष्कर्म के आरोपी युवक ने दिव्यांग युवती की गला दबाकर हत्या कर कर दी. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गयी है. अब इस पूरे मामले पर पुलिस बचते दिख रही है. इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. घटना के बाद स्थानीय लोगों आक्रोश में हैं.

Next Article

Exit mobile version