मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब खेत में अचानक चार बम विस्फोट हुए. बम विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया. खेत में अचानक हुए धमाके से सहम गये और इधर-उधर भागने लगे, जिससे घटनास्थल पर भगदड़ का माहौल बन गया. घटना के तुरंत बाद कुछ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचने की जहमत उठाई और घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंच लोग सकपका गये. लोगों ने देखा की खेत में बम बिखरे पड़े हुए हैं. उसी बम को बच्चों ने खेलने का सामान समझ उठा कर खेलने लगे थे. इसी दौरान बम फट गया. इस घटना में चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
#Bihar: Four children injured in an explosion in a farm in Kotwa, in Motihari. Injured children admitted to a hospital, police investigation underway
#Bihar: Four children injured in an explosion in a farm in Kotwa, in Motihari. Injured children admitted to a hospital, police investigation underway
— ANI (@ANI) January 5, 2019
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी बमों के जखीरा को देखकर भौचक्का रह गयी. पुलिस ने तुरंत अपनी जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. एसपी ने बताया कि कोटवा कर गढ़वा चौक के पास एक खेत में एक साथ चार बम विस्फोट हुआ, जिसमें चार बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. पुलिस पता लगा रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है, किसने और किस मकसद से इतने सारे बमों को खेत में छिपाकर रखा था. स्थिति को देखकर ऐसा प्रतित हो रहा है अपराधियों ने खतरनाक मंसूबे से बम को खेतों में छिपाकर रखा था. इधर, घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.