पूचं : झाड़ी में रखे बम फटे, बच्चे घायल

कोटवा (पूचं) : थाना क्षेत्र के गढ़वा-खजुरिया चौक के पास सरेह में शनिवार को बम विस्फोट में चार बच्चे घायल हो गये. बम झोले में रख झाड़ी में छुपाया गया था. बकरी चराने सरेह में गये बच्चे झाड़ी में झोला देख उसे खोलने की कोशिश करने लगे. इस दौरान झोले में रखे चार बम एक-एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 6:17 AM
कोटवा (पूचं) : थाना क्षेत्र के गढ़वा-खजुरिया चौक के पास सरेह में शनिवार को बम विस्फोट में चार बच्चे घायल हो गये. बम झोले में रख झाड़ी में छुपाया गया था. बकरी चराने सरेह में गये बच्चे झाड़ी में झोला देख उसे खोलने की कोशिश करने लगे.
इस दौरान झोले में रखे चार बम एक-एक कर ब्लास्ट कर गये. धमका इतना जोरदार था कि इलाका दहल गया. ग्रामीण समेत सरेह में मौजूद किसान धमाका सुनकर पहुंचे, तो चारों बच्चे खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. बच्चों को इलाज के लिए तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को आधे घंटे तक जाम कर दिया. सूचना पर सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी व थानाध्यक्ष किरण शंकर ने पहुंच ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया. घटना स्थल की छानबीन की. घटना स्थल से बम का अवशेष बरामद हुआ है.

Next Article

Exit mobile version